शौर्य स्मारक की तृतीय वर्षगांठ पर आयोजित हुई देशभक्ति गीत संध्या
शौर्य स्मारक भोपाल की तृतीय वर्षगांठ पर आज स्मारक परिसर में गायिका ऋचा शर्मा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रारंभ में ऋचा शर्मा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। संस्कृति मंत्री ने 284 शहीदों के ग्रामों की एकत्र मिट्टी शौर्य-रज पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। गायिका ऋचा शर्मा ने गांधी जी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन' से गायन की शुरूआत की। उन्होंने 'दिल दिया है, जान भी देंगे' सहित अनेक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने ऋचा शर्मा के गायन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में निरंतर साधना की है। कार्यक्रम में सैन्य अधिकारी, सैनिकगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।