श्रेयस एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने
मुम्बई । युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले के दो मैचों में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था। वहीं जब इस बल्लेबाज से पूछा गया कि 3 अर्धशतक में से कौन-सा सबसे खास रहा, तो उन्होंने कहा कि तीनों विशेष थे पर साथ ही कहा कि तीसरे मैच की पारी एक अहम क्षण में आई थी। इसलिए मैं उसे ही विशेष मानूंगा।
श्रेयस ने कहा कि फॉर्म में आने के लिए केवल एक गेंद की जरूरत होती है।
3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
204 – श्रेयस बनाम श्रीलंका (2022)
199 – कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)
183 – कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
164 – राहुल बनाम वेस्टइंडीज (2019)
162 – रोहित बनाम श्रीलंका (2017)