संघ प्रमुख भागवत ने नाथमंदिर परिसर में नवनिर्मित ‘भक्त निवास’ का लोकार्पण किया 

इन्दौर ।  साऊथ तुकोगंज स्थित नाथमंदिर परिसर में भक्तों के सहयोग से निर्मित श्री निजानंदी ताई महाराज भक्त निवास का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहनराव भागवत के मुख्य आतिथ्य एवं अंजनगांव सुर्जी के जितेंद्र नाथ महाराज की अध्यक्षता में आज शाम एक गरिमापूर्ण समारोह में हुआ। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। प्रारंभ में नाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव संजय नामजोशी ने ट्रस्ट के सेवाकार्यों का विवरण देते हुए बताया कि भक्तों के सहयोग से निर्मित इस नए भवन में भक्तों के लिए 11 सर्वसुविधायुक्त कमरे एवं एक बड़ा सभागृह बनाया गया है। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भोजन प्रसादी हेतु अन्नपूर्णा भवन भी उपलब्ध है। इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के व्ही.एस. कोकजे एवं सभी प्रमुख सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मोहन भागवत ने भवन के शिलालेख का अनावरण कर इस भवन को भक्तों के लिए समर्पित किया। बाद में उन्होने अन्य अतिथियों के साथ मंदिर परिसर के अन्य स्थानों का अवलोकन भी किया।

Leave a Reply