सड़क से गाय को हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो ड्राइवर की फोड़ दी आंख
बिहार के सहरसा में रोडरेज में मामूली सी बात पर एक ड्राइवर की आंख फोड़ दी गई. मामला हॉर्न बजाने से जुड़ा हुआ है. घटना सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के मैना गांव के पास की है.
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वैन चालक गणेश मंडल एनएच -107 होते हुए सहरसा से अपने गांव भागलपुर के बोचही लौट रहा था. इसी दौरान एक गाय बीच सड़क पर खड़ी थी. जब ड्राइवर ने बीच सड़क से गाय को हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो इससे नाराज होकर गाय के मालिक ने डंडे से पीट-पीटकर उसे घायल कर दिया.
पिटाई में ड्राइवर की एक आंख बुरी तरह चोटिल हो गई है और उसकी आंख की रौशनी खत्म भी होने का डर बना हुआ है.
हमलावार की पहचान राम दुलार यादव के रूप में की गई है. इस हमले से मंडल की बाईं आंख में गहरी चोट लगी और उसकी आंखों से खून निकलने लगा बुरी तरह से जख्मी ड्राइवर को डॉक्टरों ने उचित इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
थानाध्यक्ष मो. इजहार आलम ने बताया कि ड्राइवर का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है और मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.