सड़क हादसे में आधा दर्जन कलाकार घायल
बाराबंकी । गोण्डा से नौटंकी का कार्यक्रम करके वापस लौट रहे क्वाइलिस में सवार कलाकारों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार थी कि आस पास के लोग दहल गये। दुघर्टना के बाद चीख पुकार की आवाजें आने लगी। वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर क्वाइलिस में फंसे घायल कलाकारों को निकालकर जिला अस्पताल इलाज के लिये पहुंचाया। मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के मषहूर कलाकार रम्पत हरामी अपनी नौटंकी टीम को लेकर गोण्डा के तरबगंज गये थे। रात भर नौटंकी करने के बाद रम्पत हरामी अपने कलाकारों के साथ वापस कानपुर जा रहा था। बताया जाता है कि रम्पत हरामी की गाड़ी आगे निकल गयी थी बाकी कलकारों की गाड़ी पीछे आ रही थी। पीछे आ रहे क्वाइलिस में सवार कलाकारों को ग्राम पल्हरी के निकट मेजर पेट्रोल पम्प से जैदपुर बाईपास मार्ग पर थे तभी लखनऊ की तरफ से तेज रतार आ रही रोडवेज बस ने क्वाइलिस में टक्कर मार दी। क्वाइलिस में सवार म्यूजीषियन लल्ला(65) निवासी मानपुर थाना बाबूपुरवा, आलोक(25) पुत्र रमाकांत निवासी नौबस्ता गल्ला मण्डी, सोनी(20)पुत्री मुकेष निवासी कल्याणपुर, जगदीष (60) निवासी रेल बाजार, साजन कुमार(56) व प्रीती (22) पुत्री अजीत निवासी संजीव नगर सभी कलाकार कानपुर निवासी गम्भीर रुप से घायल हो गये। दुघर्टना की सूचना रम्पत हरामी को फोन द्वारा दी गयी। सूचना मिलते ही रम्पत हरामी ने अपनी गाड़ी मुड़वाकर वापस जिला अस्पताल आ गये। फिलहाल घायल कलाकारों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।