सत्यम हत्याकांड: आरोपी की गर्लफ्रेंड को पता था होने वाली है सत्यम की हत्या

पटना, छात्र सत्यम की हत्या होने वाली है, इसकी जानकारी हत्या के आरोपित नीरज की गर्लफ्रेंड को पहले से थी। उसके बॉयफ्रेंड ने पहले ही इस ओर इशारा किया था।
आरोपों के मुताबिक खगौल पीएचसी के डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद गुप्ता के बेटे सत्यम के हाथ पकड़ने से नाराज चल रही गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए नीरज ने साथी की हत्या की पटकथा लिख दी। छेड़खानी के बाद भी नीरज और सत्यम की दोस्ती से गर्लफ्रेंड भी नाखुश थी। सूत्रों की मानें तो यह बात अब तक छनकर सामने आई है और पुलिस की तफ्तीश की सूई इस ओर आगे बढ़ रही है।
नीरज से दोस्ती की बात कबूली
खबर है कि सत्यम की हत्या के आरोपित की गर्लफ्रेंड के घर रविवार की सुबह पुलिस टीम पहुंची, लेकिन लड़की वहां नहीं मिली। सूत्रों की मानें तो कुछ समय बाद घरवालों ने उसे बुलाया तो पुलिस ने पूछताछ की। हालांकि यह बात खुलकर सामने नहीं आयी कि पुलिसिया पूछताछ में लड़की ने क्या बयान दिया। सूत्र बताते हैं कि लड़की ने सत्यम की हत्या के आरोपित नीरज के साथ दोस्ती की बात कबूल कर ली है।
इस मामले में पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा ले रही है, ताकि छिपे राज बाहर आ सकें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में सत्यम हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। पुलिस आरोपित युवक और उसकी गर्लफ्रेंड का सीडीआर खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि वारदात के दिन के दोनों के बीच बातचीत हुई थी या नहीं।
दो अपराधी निकले वयस्क, एक नाबाकिग
रुपसपुर के नए थानेदार शशिभूषण ने बताया कि सत्यम की हत्या में पकड़े गए तीन अपराधियों में दो वयस्क निकले, जबकि तीसरा नाबालिग होने का दावा कर रहा है। मास्टरमाइंड और 12वीं में पढ़ने वाला नीरज और चकिया वयस्क हैं। चकिया पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो जेल और एक को रिमांड होम भेजा जाएगा।
 
