सनेडो” सॉन्ग में दिख राजकुमार-मौनी एक जैसा डांस
मुंबई। राजकुमार राव और मौनी रॉय की "मेड इन चाइना" अब रिलीज होने को तैयार हो गई है। बताया जा रहा है कि जब से फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है तब से फैंस बस रिलीज डेट के दिन गिन रहे हैं। फिल्म के पहले सॉन्ग "ओढ़नी" के बाद दूसरा गाना भी "सनेड़ो" रिलीज हो गया है। बताया जा रहा है कि नए गाने सनेड़ो में मौनी रॉय रेड साड़ी में नजर आ रही हैं और वह राजकुमार राव को आकर्षित करती नजर आ रही हैं। हालांकि यह गाना चर्चित गुजराती सॉन्ग का रीमेक है। इस गाने में राजकुमार और मौनी दोनों एक जैसा डांस कर रहे हैं। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स निरेन भट्ट और जिगर सरैया है। यह गाना मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल की आवाज में है। हालांकि अभी फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा गजराव राव, परेश रावल और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म को मिखिल मुसाले के डायरेक्शन में बन रही दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है। हालांकि यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। लगता है यह फिल्म "हाउसफुल 4" और "सांड की आंख" के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है।