सभापति नायडू ने मोबाइल के इस्तेमाल पर सांसदों को लगाई फटकार

नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मोबाइल से सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड करने पर सांसदों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सदन में इस तरह की अनुचित हरकतें संसदीय शिष्टाचार के खिलाफ हैं। नायडू ने कहा कि राज्यसभा के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। ऐसा देखा गया है कि कुछ सदस्य सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड कर रहे हैं। सांसदों को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि ऐसी क्लिपिंग के सोशल मीडिया पर वायरल होने से विशेषाधिकार और सदन की अवमानना होगी।
