सभी प्राइवेट गनमैन के दस्तावेज और हथियारों की होगी जांच
रायपुर, मप्र के पचमढ़ी में रायपुर के कारोबारी की गोली मारकर हत्या के मामले बाद छत्तीसगढ़ में भी पुलिस चौकन्ना हो गई है। इसी के तहत पुलिस ने वारदात के बाद सभी प्राइवेट गनमैन को तलब किया है। मापदंडों में सही नहीं पाए जाने पर पुलिस गनमैनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी। पुलिस प्रदेश के सभी लायसेंसी शस्त्रधारी गनमैन को बुलवाकर उनके दस्तावेज और हथियारों की जांच करेगी।
गौरतलब है कि मप्र के पचमढ़ी में बाइक राइडिंग के लिए गए रायपुर के युवा कारोबारी कपिल कक्कड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार की रात बाइक राइडर्स टीम की पार्टी चल रही थी। इसी दौरान निजी गनमैन को पार्टी में लाने को लेकर दुर्ग के ठेकेदार हनी उर्फ हरसिमरन से विवाद हो गया। कपिल ने कहा कि पार्टी में गनमैन को शामिल नहीं करना चाहिए, इसी बात से नाराज होकर हनी ने गनमैन धर्मपाल सिंह को गोली चलाने को कहा। धर्मपाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कपिल को गोली मार दी।