समर कैंप के माध्यम से बच्चों की निखरती है प्रतिभा : वीपी सिंह

मसौली बाराबंकी । कान्वेंट स्कूलों की तरह प्राथमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप का आयोजन कर चंदवारा प्राथमिक विद्यालय ने जो नींव रखी है वह आने वाले समय में मजबूत इमारत होगी और परषदीय विद्यालयो की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। उक्त बातें शनिवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय चंदवारा में बीते 5 दिनों से चल रहे समर कैंप का समापन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने कही। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए बच्चों की प्रशंसा की। श्री सिंह ने कहा कि इस समर कैंप के माध्यम से प्रशिक्षकों ने छात्रों के अंदर छिपी उनकी रचनात्मक शक्ति को पहचानकर उसको निखारने का काम किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने भविष्य में भी छात्रों के रचनात्मक विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के हर प्रयास ने आज नाम रोशन किया है। श्री सिंह ने समर कैंप में बच्चो को सांत्वना पुरस्कार देते हुए कहा कि बच्चो में बड़ी प्रतिभाएं होती है जरूरत है उनमें निखार लाया जाय जिसको साकार करने के लिए इस विद्यालय से जो शुरुवात हुई है वह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन अति आवश्यक है समर कैंप में बच्चो ने जो खेल खेल में ज्ञान प्राप्त किया है वह आने वाले समय में बच्चो के जीवन में सवारने में काम आयेगा। ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा हर सम्भव प्रयास रहेगा कि गांव स्वच्छ, स्वस्थ  एव शिक्षित हो  तथा हर ग्रामीण को काम मिले। श्रीमती प्रकाशिनी जयसवाल ने बच्चो कोआशीर्वाद देते हुए मन लगाकर पढ़ने की अपील की। प्रधानाधियापिका सीमा देवी के संचालन में सम्पन हुए 5 दिवसीय समर कैंप में बच्चो को क्रिकेट, बास्केटबॉल, कैरम, चेस, डांस, रेन डांस, बाल फिल्म, संगीत का अभ्यास कराया गया साथ ही मानसिक एव शारीरिक विकास के लिए अन्तिम योगाभ्यास एव ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कराया गया। इस मौके पर एबीआरसी रामनरायन तिवारी, अरविन्द कुमार मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि रितुराज जयसवाल, रश्मि जायसवाल, स्वपनिल श्रुति सिंह सहित विद्यालय के बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply