सरकारी भवनो में नहीं है फायर यंत्र
जयपुर । आग लगने पर उसे बुझाने के लिए कुआं खोदने वाली कहावत राजधानी के सरकारी महकमो में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम धूल फांक रहे है बीते दिनों एसएमएस अस्पताल में लगी भीषण आग से बडी जनहानि हालांकि टल गई लेकिन हकीकत में सरकारी विभागों में आग की रोकथाम के सरकारी प्रयास ही नाकाफी साबित हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग, परिवहन कार्यालय और शिक्षा संकुल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम मेटीनेंस की कमी और प्रशिक्षित स्टाफ नहीं होने के कारण महज शोपीस बने हुए है। आरटीओ झालाना कार्यालय में बडी खामिया सामने आई है कार्यालय भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा तो है लेकिन अनदेखी के चलते सिस्टम जंग खा चुका है वहीं दूसरी तरफ विभाग में लगे पाउडर वाले सिलेंडर की रिफिलिंग तारीख कब की है इस बारे में विभाग के अफसरों को ही जानकारी नहीं है। दूसरी ओर शिक्षा संकुल में भी हालात ऐसे ही है संकुल के प्रशासनिक भवन में भी लगे स्मोक डिटेक्टर लोग खोल ले गए है वे सिर्फ दिखावे के ही रह गए है इतना ही नहीं यहां प्रदेशभर के शिक्षा से क्षेत्र से जुडे लोगों की रोज आवाजाही रहती है फिर भी यहां आग लगने पर निपटने की कोई उचित व्यवस्था ही नहीं है।