सर्जरी से उबर रहे नीरज: सुमरिवाला

नई दिल्ली । भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा है कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अभी कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। पिछले साल कॉमनवेल्थ खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज को लेकर महासंघ कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। डॉक्टर दिनशॉ परदीवाला ने नीरज की सर्जरी की है। उन्होंने कहा  , 'नीरज की कोहनी में से कुछ 'बोन फ्रेग्मेंट्स' निकाले गए। उन्होंने हीथ मैथ्यूज के साथ अपनी फिजियोथेरपी शुरू कर दी है।' उन्होंने कहा, 'नीरज ने अभी फिजियोथेरपी के चार सत्र कर लिए हैं। सुमरिवाला ने कहा कि वह मैथ्यूज और डॉक्टर परदीवाला से नीरज की प्रगति के बारे में बात करेंगे।' उन्होंने कहा, 'वह थ्रोइंग के अलावा सबकुछ कर रहे हैं। वह रिहैब में हैं। हर दिन की रिपोर्ट अच्छी है, अभी तक कोई परेशानी नहीं है।' सुमरिवाला ने कहा कि नीरज को पूरी तरह ठीक हुए बिना कहीं भी खेलने नहीं भेजा जाएगा। यहां तक कि इस साल के अंत में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भी वह शायद ही खेलें। 

Leave a Reply