सलमान-अजय समेत इन सितारों ने किया खुशी का इजहार, सोशल मीडिया पर मोदी को दी बधाई
नई दिल्ली: चुनावी रुझानों के सामने आते ही पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बात साफ हो गई थी. तभी लोगों ने बीजेपी को बधाई देना भी शुरू कर दिया था. वहीं अब लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन की शानदार जीत पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाधाई दे रहे हैं. अजय देवगन से लेकर सलमान खान तक सभी सोशल मीडिया पर दिल खोलकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
इनके अलावा आशा भोसले, सोनू सूद, वरुण धवन और रितेश देशमुख ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी इस 'शानदार जीत' के लिए बधाई दी है.
फिल्म बिरादरी के ट्वीट इस प्रकार हैं :
सलमान खान ने काफी डीसेंट अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है की भारत को मजबूत बनाने के लिए जरूरी था.
आशा भोसले ने कहा, भारतीय मतदाताओं ने समझदारी से मतदान किया. माननीय प्रधानमंत्री मोदी, राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने हमारे देश को लंबे समय से अपेक्षित स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयास किया है. जय हिन्द.
परेश रावल ने कहा, जैसा पहले कहा था और फिर दोहराएंगे- सरदार पटेल ने भारत को एकजुट किया और नरेंद्र मोदी इसे विघटित नहीं होने देंगे. रिलैक्स भारत, हम वास्तव में सुरक्षित हाथों में हैं.
धर्मेंद्र देओल ने कहा, अच्छे दिन यकीनन आएंगे.