ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर की थी आत्महत्या

भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर इलाके में एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान थी। इस मामले में पुलिस में खुलासा हुआ की ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक लता साहू पति झुन्नूलाल साहू (33) ग्राम मलीखेड़ी में रहती थी। 27 नवंबर 2019 को महिला ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली थी। जाचं के दोरान मृतका के परिवार वालो ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि महिला का पति झुन्नुलाल साहू, सास ओमवती बाई, देवर भगवान सिंह और देवरानी नेहा साहू उसे प्रताडि़त करते थे। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उसे ताना देकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। पति मायके से रकम लाने का दबाव बनाता था। जिससे परेशान होकर महिला ने खुदकुशी कर ली थी। परिजनों के बयान और पुलिस ने अपनी जांच भी प्रताडऩा की बात सामने आई थी। दो महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply