सहवाग ने हार्दिक को शानदार खिलाड़ी बताया
नई दिल्ली । पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने कहा कि हार्दिक जैसा दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है। सहवाग के अनुसार हार्दिक उन खिलाड़ियों में से है जिनका कोई विकल्प नहीं हो सकता। हार्दिक ने मुंबई इंडियंस की आईपीएल में चौथी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हार्दिक ने आईपीएल में 15 मैचों में 402 रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 191.42 रहा। सहवाग ने कहा, ‘बल्ले और गेंद से हार्दिक की प्रतिभा के कोई करीब भी नहीं है।' इससे पहले भी कई दिग्गजों ने हार्दिक के प्रदर्शन की तरीफ करते हुए कहा है कि वह विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे। इसका कारण है कि हार्दिक गेंद और बल्ले दोनो से योगदान देने के साथ ही क्षेत्ररक्षण में भी लाजवाब हैं।