सांवले रंग के कारण मलाइका को भी झेलना पड़ा था भेदभाव  

बॉलीवुड अभिनेत्र मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। उनकी में फोटो उनका अंदाज अलग ही होता है। मलाइका ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना रखी है हाल ही में मलाइका ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। नेहा धूपिया के एक शो में मलाइका ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम करना नहीं छोड़ा और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही उन्होंने काम पर जाना शुरू कर दिया था। 
मलाइका ने कहा, "मैंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम किया, उन दौरान भी काम किया और डिलीवरी के 40 दिन बाद भी काम करना शुरू कर दिया था। मैंने अपने बच्चे के लिए केवल 40 दिन का ऑफ लिया था।' इसके 40 दिन बाद ही मैंने इंडस्ट्री में शूटिंग शुरू कर दी थी।" इसके अलावा मलाइका ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें सांवले रंग के कारण पक्षपाती रवैया झेलना पड़ा था। लोग सांवले ओर गोरे रंग के बीच भेदभाव करते थे। 
मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी के रूप में की, जिसके बाद वो कई डांस और फिल्मों के गानों में दिखाई दीं। अपनी फोटो  के अलावा मलाइका अर्जुन कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। नेहा के शो में ही मलाइका ने कहा था कि वह अर्जुन कपूर से बीच पर शादी करना चाहती हैं। दोनों कलाकारों ने ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। 
रियलिटी शो में बनी जज 
मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक टेलीविजन रियलिटी टीवी शो के आने वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान हेलेन के जादू में डूबती नजर आईं। दरअसल, मलाइका ने डांस पर आधारित रियलिटी शो, 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में जज के रूप में वापसी की है।
शूटिंग के दौरान जब प्रतियोगी श्वेता स्टेज पर गईं और उन्होंने हेलेन के पॉप क्लासिक 'पिया तू अब तो आजा' गाने पर परफॉर्म करना शुरू किया तो मलाइका खुद को रोक नहीं पाईं। वे स्टेज पर गईं और प्रतियोगी श्वेता के साथ इस सदाबहार गाने पर डांस करने लगीं।
मलाइका ने कहा, "'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है। प्रतियोगी इतना अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं कि हमें जज के तौर पर निर्णय लेना मुश्किल हो रहा है। इस सप्ताह हम शो में बॉलीवुड के दिग्गजों का जश्न मना रहे हैं, इसके चलते प्रतियोगी उनके गानों पर परफॉर्म कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "जब श्वेता (प्रतियोगी) ने 'पिया तू अब तो आजा' पर प्रस्तुति दी तो मैं खुद को रोक नहीं पाई। ये एक ऐसा सदाबहार गाना है, जो हम सभी ने अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार सुना होगा।"

Leave a Reply