सांवेर की मतदाता सूची मामले में सुनवाई 29 को
इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को लेकर उच्च न्यायालय में दायर याचिका में गुरुवार को सुनवाई होनी थी, जो टल गई। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से याचिकाकर्ता के वकील जुड़ ही नहीं सके। अब न्यायालय इस मामले में 29 सितंबर को सुनवाई करेगी।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कई अनियमितताएं हैं। उपचुनाव के पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना था लेकिन नहीं किया गया। कई ऐसे नाम सूची में शामिल हैं, जो वहां रहते ही नहीं हैं। उच्च न्यायालय में यह याचिका पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता रवींद्रसिंह छाबड़ा और अभिभाषक मुदित माहेश्वरी के माध्यम से मांगीलाल प्रजापत और अन्य ने दायर की है। गुरुवार को जस्टिस एससी शर्मा के समक्ष याचिका में सुनवाई होनी थी।