सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन व पुरस्कार वितरण
कोरबा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 15 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया था जिस का समापन कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता s.k. शिंदे जी पर्यावरण अधिकारी ने कहा यह संस्था विश्व शांति का पैगाम देता है और लोगों के जीवन को सुखमय बनाने में सहायक है . मैं भी यहां आकर अपने जीवन में सुख शांति का अनुभव करता हूं निश्चित ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास में प्रेरक बनेगा भ्राता प्रमोद सिंह जी बाल्को थाना प्रभारी ने आसपास के वर्तमान घटनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि अपने बच्चों के हर गतिविधि पर माता पिता का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से ध्यान रहे ताकि बच्चे बचपन से ही अपराध मुक्त जीवन जी सकें उन्होंने खास इस बात पर जोर दिया कि मोबाइल ही वर्तमान अपराध का मुख्य जड़ है अतः मोबाइल के दुरुपयोग से अपने बच्चों को बचा कर रखें .भ्राता कैलाश पवार जी प्रिंसिपल डीपीएस बाल्को इन्होंने बच्चों के इस सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम समय प्रति समय होता रहे जिससे बच्चों के अंदर मूल्यों का विकास हो सके. भ्राता राजेंद्र प्रसाद जी साइंटिस्ट उन्होंने इस संस्था के महत्व को बताते हुए कहा कि इस संस्था के संपर्क में आने से मेरे जीवन में अनेक परिवर्तन हुए बच्चों को भी संस्था के संपर्क में रहने की प्रेरणा देते हुए बताया यदि बच्चे भावनात्मक रूप से परिपक्व हैं तो उन्हें जीवन में हर मुकाम हासिल होगा. बहन अंजना सिंह समाज सेविका ने कहा मुझे यहां आने से परिवार जैसा प्रेम मिलता है या प्रेम और वात्सल्य ही मुझे आंतरिक शांति की अनुभूति कराती है इसलिए मैं यहां आती रहती हूं .ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए व उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उनके माता-पिता को आश्वासन दिया कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबंध है हर संभव कोशिश करेंगे जिससे बच्चे अपने जीवन को मूल्यों से भरपूर कर स्वस्थ मन से स्वस्थ नवभारत का निर्माण कर सकें. ब्रम्हाकुमारी विद्या बहन बाल्को सेवा केंद्र संचालिका ने बच्चों के सफल शिविर का आयोजन करा कर इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों माता पिता वह बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए मेडिटेशन के महत्व को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए एडवांस राजयोग मेडिटेशन कोर्स करने को प्रेरित किया श्री विश्वकर्मा क्लास 6 आराधना तिवारी पूर्णिमा ने अपना अनुभव रखते हुए कहा यह शिविर ऐसे ही हर वर्ष होता रहे जिससे हमें नई-नई जानकारियां मिलती रहे . इस कार्यक्रम में कांति बहन सुनीता बहन ऋषि पटेल अनूप गोयल प्रभात शुक्ला कमलेश सहयोग दीया व भारती बहन ने सफल मंच संचालन कर कार्यक्रम पूर्ण कराया.