साइबर मितान योजना को कार्य रूप देने से पहले बिलासा गुड़ी में एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
बिलासपुर । डिजिटल मनी के इस जमाने में लोग जेब में अधिक कैश लेकर नहीं चलते। यही कारण है कि आजकल सड़क पर लूटपाट की घटनाएं कम होती है, इसके उलट लोगों को लूटने के लिए साइबर क्राइम का सहारा लिया जाता है, जिसकी मदद से एक क्लिक में ही किसी के भी बैंक में जमा रकम को साफ किया जा सकता है। बढ़ते साइबरक्राइम से एक तरफ जहां बैंक में जमा रकम को लूटा जा रहा है तो वही अधिकांश मामलो में युवतियों की अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने, फेक अकाउंट बनाकर उन्हें बदनाम करने जैसी घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है । इन्हीं पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने साइबर मितान योजना आरम्भ किया है, जिसके तहत आगामी 1 से 8 सितंबर तक प्रशिक्षित साइबर मितान लोगों को घर-घर जाकर ,फोन कर और अन्य माध्यमों से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेंगे। पिछले छह-सात महीने में ही बिलासपुर में ढाई सौ से अधिक लोग साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं । पुलिस के लिए भी ऐसे मामलों को सुलझाना आसान नहीं होता लिहाजा पुलिस चाहती है कि लोग ऐसे अपराधों के प्रति सजग हो। क्योंकि अधिकांश मामलों में जानकारी के अभाव में लोग ओटीपी जैसे महत्वपूर्ण जानकारी को भी ठगों के साथ साझा कर लेते हैं। वही मोबाइल पर अनजान व्यक्ति के कॉल पर भी बैंक संबंधी जानकारियां दे दी जाती है । वही युवतियां प्रेम के झांसे में आकर निजी पलों की तस्वीरे भी साझा कर लेती है ।कई बार तो उन्हें यह पता भी नहीं चलता कि उनकी तस्वीर या वीडियो कैसे बना ली गई ।
इसके प्रति भी उन्हें जानकारी देकर जागरूक किया जा सकता है ।इससे पहले भी बिलासपुर पुलिस ने लॉकडाउन को प्रभावी बनाने एसपीओ का सहारा लिया था। वैसे ही वॉलिंटियर को साइबर क्राइम के प्रति प्रशिक्षित कर उन्हें साइबर मितान बनाया जा रहा है । इस संबंध में रविवार को बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बिलासा गुड़ी में बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी । योजना के तहत जिले के सभी थानों में पदस्थ थाना प्रभारी के साथ मिलकर आरक्षक और एसआई वर्ग के कर्मचारी 25- 25 साइबर मितान को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। योजना का पहला चरण 1 से 8 सितंबर तक चलाया जाएगा, जिसे भविष्य में बढ़ाकर आगामी 3 महीने तक किया जा सकता है। योजना के तहत पुलिस से प्रशिक्षित साइबर मितान सभी घरों में 1-1 साइबर मितान बनाएंगे ताकि लोग ठगी का शिकार ना हो। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की क्या भूमिका होगी और उन्हें किस तरह से कार्य करना है इस पर रविवार को चर्चा की गई । बताया जा रहा है कि अधिकांश थानों में बड़ी संख्या में साइबर मितान की भर्ती भी कर ली गई है, जिन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। अब तक 100 के करीब साइबर मितान प्रशिक्षण हासिल करना आरंभ कर चुके हैं ,इनमें से अधिकांश पुराने एसपीओ है।