सिंधिया ने किया विधानसभा का तूफानी दौरा 

अशोकनगर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अशोकनगर विधानसभा के ग्राम पदमघटा, बगुलया, रातीखेड़ा, कचनार और राजपूर का सघन दौरा किया। श्री सिंधिया ने विभिन्न ग्रामों में चुनावी सभाओ को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश की समृद्धि और विकास का चुनाव  है। चुकी प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सरकार ने प्रदेश के विकस को रोक के रखा था पिछले 5 वर्षों में देश के प्रधानमंत्री ने देश को 50 वर्ष पीछे धकेल दिया है यह उन जन विरोधी नीतियों के खिलाफ का चुनाव मैं आपके बीच पारिवारिक मुखिया के रूप में आया हूं और पिछले 17 वर्षों से प्रत्येक माह में आता रहता हूं में आप के दुख में और आपदा के समय में मैं हमेशा आपके साथ शामिल रहता हूं।
आज आप जानते हैं कि चाहे प्रदेश में व केंद्र में भाजपा की सरकार रही है और उन्होंने क्षेत्र के विकास में सदैव अड़ंगे लगाएं फिर भी मैंने पूरी ताकत से सडक़ से लेकर संसद तक आप की लड़ाई लड़ी है चाहे वह सडक़ के लिए, बिजली के लिए, स्कूल, कॉलेज के लिए मैंने सभी क्षेत्रों में आप की लड़ाई लड़ी है और लड़ कर आपके लिए यह काम मंजूर करवाए हैं। मैंने जो कार्य आपके लिए किए हैं उसे आप सभी भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विभिन्न योजनाओं कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 2 दिन के अंदर किसानों का 200000 तक का सरकारी बैंक का कर्जा माफ का आदेश कराया और कर्जमाफी की लिस्ट मंच से सभी को दिखाई। जिसमे अशोकनगर के 15000 किसानों का नाम है गरीबों की शादियों में राशि जो पहले 21000 थी उसे बढ़ाकर 51000 करवाया गया। विधवा पेंशन 1000 की गई सभी योजनाओं पर कार्य जारी है जैसा चुनाव आचार संहिता खत्म होगी बाकी योजनाओ को भी लागू कर दिया जाएगा। भाजपा के लोग जो चुनाव लड़ते हैं चुनाव लडऩे तो आ जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद कभी जनता को चित्र में चेहरा नहीं दिखाते। उनके पास नहीं आते उनके सुख दुख में शामिल नहीं होते। मेरे खिलाफ झूठा और भ्रामक प्रचार करते हैं। वह सिर्फ वोट लेने के लिए आपके पास आते हैं उन्हें आप से कोई सरोकार नहीं है। मैं अपना काम पूरी ताकत से और मेहनत से करता हूं और क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का प्रयास करता रहूंगा। मैं आपके लिए सदैव आपके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। मेरा आपसे अनुरोध है कि 12 मई को 90 प्रतिशत मतदान करके देश में जीतने का रिकॉर्ड बनाना है। ग्राम कचनार में सोबत निवासी भाजपा के पदाधिकारी मेहरवान सिंह रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, रामपाल रघुवंशी ने कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण की और ग्राम बगुलया में भी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरे में क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी, रामकृष्ण रघुवंशी, गजराम सिंह रघुवंशी, ओमप्रकाश रघुवंशी, शिवराम सिंह मोन्टीन, शिवराज सिंह रघुवंशी, धर्मवीर रघुवंशी, अशोक कुशवाह, अवतार राजपूत, जयपाल यादव, हरिचरण शर्मा, रघुराज रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, कृष्णपाल यादव, दयाराम भारती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply