सिखों पर हमले के मामले में जांच की मांग
न्यूयार्क: अमरीका में नस्ली नफरत की घटनाओं से भारतीय अमरीकी समुदाय के बीच सुरक्षा को ले कर घर करती चिंताओं के मद्देनजर सिख अधिकारों की पैरवी करने वाले एक समूह ने अमरीकी अधिकारियों से 39 वर्षीय सिख व्यक्ति पर हमले की जांच करने को कहा है।
सिएटल इलाके के सिख समुदाय के नेता जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘सिख विरोधी घृणा अपराध के तौर पर जांच महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्या है इसके लिए हमारी सरकारी एजेंसियों की तरफ से चिह्नित किए बिना हम समस्या का समधान नहीं कर सकते ।’’ सिख कोलिशन ने कहा कि पिछले 125 साल से अमरीका के सामाजिक तानेबाने का अभिन्न हिस्सा सिख अमरीकी समुदाय को पगड़ी और दाढ़ी सहित सिख मान्यता के कारण औसत अमरीकी की तुलना में अनुमानत: सैकड़ों गुणा बार घृणा अपराध का सामना करना पड़ा होगा।
सिख कोलिशन अंतरिम कार्यक्रम प्रबंधक राजदीप सिंह ने यहां बयान में कहा,‘‘इस तरह के हमले पर कार्रवाई के लिए हम राज्य और स्थानीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हैं,यह जरूरी है कि हमारे राष्ट्रीय नेता घृणा अपराध रोकथाम को शीर्ष प्राथमिकता में रखें।’’