सिम्स की दहलीज पर महतारी एक्सप्रेस में महिला ने दिया नवजात को जन्म 

बिलासपुर । प्रसव पीड़ा होने पर एक महिला को महतारी एक्सप्रेस से सिम्स लाया जा रहा था।जहाँ सिम्स के मुख्य द्वार पर ही महिला ने महतारी एक्सप्रेस में ही एक नवजात को जन्म दे दिया। जिसे सिम्स कर्मचारियों ने गाड़ी से उतारकर प्रसूति वार्ड लेकर गये। जहां सिम्स में महिला व नवजात का इलाज किया जा रहा है।बरभाठा बेलतरा निवासी कांति बाई पति रामलाल गोंड़ को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिये महतारी एक्सप्रेस से सिम्स लाया जा रहा था।जैसे ही महतारी एक्सप्रेस सिम्स पहुँची।महिला दर्द से तड़पती रही और महतारी वाहन में ही उसने एक नवजात को जन्म दे दिया। जिसे सिम्स के कर्मचारियों ने वाहन से बाहर निकाला और प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया।जहाँ महिला व बच्चे का उपचार चल रहा है।

Leave a Reply