सियालदह राजधानी ट्रेन पर पत्‍थरबाजी, 6 यात्री घायल

नई दिल्ली बिहार की मानपुर जंक्‍शन पर सियालदह राजधानी पर पत्‍थरबाजी हुई है. अज्ञात लोगों ने इसके कई डिब्‍बों पर पत्‍थरबाजी की. पत्‍थरबाजी से कई कोच की खि‍ड़कियों को नुकसान पहुंचा. इस पत्‍थरबाजी में 6 लोग घायल हो गए.

आपको बता दें कि इसके बाद गया जंक्‍शन पर ट्रेन को रोककर ख‍िड़कियां बदली गई. सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन सियालदह से नई दिल्‍ली आ रही थी. ट्रेन अपने सही टाइम से चल रही थी. इसी दौरान मानपुर जंक्‍शन पर पत्‍थरबाजी हुई. पत्‍थरबाजी के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

वहीं पत्‍थरबाजी के बाद सुरक्षा के लिए ट्रेन को अगले स्‍टॉप गया जंक्‍शन पर ही सीधे रोका गया. यहां पर ट्रेन की टूटी खिड़कियों को बदला गया. यहां घायल यात्र‍ियों को प्राथमिक उपचार भी किया गया. इसके बाद कुछ देरी से ट्रेन को रवाना किया गया.


आपको बता दें कि भारत में बुलेट ट्रेन आने वाली है लेकिन इन दिनों भारतीय रेल की आम गाड़ियों का सफर ही यात्रियों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. वर्तमान में ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. वहीं इस भीषण गर्मी में ट्रेनों के AC भी जबाब दे रहे हैं. पिछले 7 मई को 13152 डाउन जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन की AC खराब होने के चलते गर्मी और उमस से परेशान यात्रियों ने मुगलसराय स्टेशन पर जमकर हंगामा किया था. वहीं 28 अप्रैल को भी इसी ट्रेन के यात्र‍ियों ने एसी खराब होने पर फ‍िर से मुगलसराय स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.


Leave a Reply