सीरिया में हवाई हमले में 40 से अधिक मरे
बेरुतः सीरिया में अलेप्पो के पश्चिम में एक हवाई हमले में जिहादी संगठन जबहात फतेह अलशाम के 40 से अधिक सदस्य मारे गए। मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अलेप्पो के पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में फतेह अल शाम के ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए हमले में 40 से अधिक लोग मारे गए ।
उसने कहा कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह हमला रूसी विमानों ने किया या अमरीकी विमानों ने। गौरतलब है कि अल कायदा से संबद्ध संगठन नुसरा फ्रंट ने पिछले वर्ष उसके साथ अपने संबंध समाप्त कर लिए थे और अपना नाम बदलकर फतेह अल शाम कर लिया था । संगठन ने अब तक इस हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है ।