सुजानगढ़ में बैनर से पायलट का फोटो नदारद, बाद में चिपकाया
जयपुर। विधानसभा उपचुनाव में एकजुट होकर बीजेपी का सामना करने मैदान में उतरी राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में चल रही अंदरूनी टसर रह-रहकर सामने आ रही है। ऐसा ही वाकया चुनाव प्रचार की रणभेरी बजाने के दौरान देखने को मिला। चूरू के सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन चुनावी सभा में मंच पर लगे बैनर में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का फोटो नदारद था। मंच पर लगाये गये इस बैनर में सीएम अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ही फोटो थे। इसको लेकर शुरू हुई कानाफूसी के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का फोटो बैनर पर चिपकाया गया। गत वर्ष प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट के बीच हुये सियासी खींचतान के बाद से पार्टी आलाकमान दोनों में सामंजस्य बनाने का भरपूर प्रयास कर रहा है। लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से बात बनने की बजाय बिगड़ जाती है। पिछले दिनों राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान भी इस तरह के वाकये सामने आये थे।