सुन्नी हनफ़ी आर्गेनाइजेशन के चेयरमेन मौलाना फ़ारूक़ रज़वी की तक़रीर 18 जनवरी को
इन्दौर । नागपुर के मशहूर मौलाना और सुन्नी हनफ़ी आर्गेनाइजेशन के चेयरमेन मौलाना फ़ारूक़ रज़वी 18 जनवरी की शाम को खजराना तशरीफ़ लाएंगे। हबीब कॉलोनी में उनकी विशेष तक़रीर होगी। आयोजक सलीम पठान ने बताया 18 जनवरी को ईशा की नमाज़ बाद से जश्ने गौसे आज़म मनाया जाएगा।जिसमें समाज सुधार और मज़हब की बुनियादी जानकारी देने के उद्देश्य से तक़रीर होगी। स्क्रीन प्रोजेक्टर द्वारा मज़हबी जानकारी भी देंगे। जश्ने गौसे आज़म में शहर के उलेमा,इमाम,हाफ़िज़ साहेबान भी शिरकत करेंगे। देश की खुशहाली, तरक़्क़ी, भाईचारे और अमन सुकून की दुआ भी मांगेंगे।
