सुहागरात पर जेठ ने किया रेप तो पति ने दिया तलाक, पढ़ें तलाक के 10 मामले
तीन तलाक देने पर सजा के प्रावधान को लेकर केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बिल पेश किया है. कुछ ही देर में इस पर बहस होगी. इसके पहले 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की जजों की पांच सदस्यी बेंच ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया था. आज इस बहस के बीच aajtak.in आपको 10 ऐसे तीन तलाक के मामले बता रहा है, जो अजीबोगरीब हालातों में हुए.1. 24 दिसंबर 2017: बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में महिला का विवाह बुलंदशहर में ही 1 दिसंबर को राशिद नाम के युवक से हुआ. 2 दिसंबर की रात महिला सुहाग की सेज पर बैठी थी, तभी कमरे में उसके पति का बड़ा भाई अपने एक दोस्त के साथ घुस आया और चाकू की नोंक पर महिला के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं उन्होंने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया. महिला ने पुलिस में शिकायत की तो उसके पति ने 24 घंटे के अंदर उसे तलाक दे दिया.
2. 16 अप्रैल 2017: फैजाबाद के गोंडा की एक दीवानी परिसर स्थित परिवार न्यायालय में गुजारा भत्ते से जुड़ मामले की पेशी के दौरान ही पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, और वहां से भाग गया. जिसके बाद पत्नी वहीं बेहोश हो गई, तो उनकी डेढ़ साल की बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है.
3. 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के रामपुर में देर से सोकर उठने पर पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पीड़िता गुल अफशां ने बताया कि पति उनके साथ मारपीट भी करता था और सुबह जब वो देर से सोकर उठीं तो पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया.
4. 28 अप्रैल 2017: यूपी के अमरोहा निवासी एक पति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा. पत्नी ने विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया और फिर स्पीड पोस्ट के जरिए उसे तलाक दे दिया. अब पति ने अपनी गर्लफ्रेंड से दूसरी शादी कर ली है.
5. 21 जुलाई 2017: तलाक, तलाक, तलाक …तसनीम की जिंदगी में इस शब्द ने जहर घोल कर रख दिया है. उसके पति ने सऊदी अरब से उसे एक ही झटके में व्हाट्सऐप पर तीन तलाक दे दिया. उसके बाद से ही तसनीम और उसके बच्चे दर-बदर भटक रहे हैं. यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले की तसनीम ने दिल्ली आकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है.
6. 18 मई 2017 : सूरत के वरियाव बाजार इलाके में रहने वाली सुमैया काजी नाम की महिला का शौहर घर के बाहर 'तलाक, तलाक, तलाक' बोल कर तेजी से बाइक पर चला गया. ऐसा करते हुए शौहर की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई. सुमैया काजी का निकाह चार महीने पहले ही मुहम्मद कामिल अंसारी के साथ हुआ था. सुमैया के मुताबिक वह अपने मायके आई हुई थी तो उसके शौहर ने वहां आकर उसके साथ मारपीट की. शौहर ने घर से बाहर निकल कर तीन बार तलाक बोला और तेजी से बाइक से वहां से चला गया.
7. 2007: नजीराबाद की रहने वाली खुशबू बानो की शादी 2007 में इलाहाबाद में हुई थी. शादी के बाद से खुशबू का पति दहेज के लिए प्रताड़िता करता था और उसके साथ मारपीट करता था. एक दिन पति को लगा कि अब उसे दहेज में कुछ नहीं मिलने वाला है तो उसने 2013 को सोते समय खुशबू को तलाक दे दिया और सुबह घर से निकाल दिया.
8. 10 दिसंबर 2017: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला को उसके पति ने इस वजह से तलाक दिया क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल हुई थी. महिला ने बताया कि ट्रिपल तलाक पर सरकार के कदम से वह खुश थी. इसी वजह से वह मोदी की रैली में उन्हें धन्यवाद देने गई थी. जब वह लौटी तो उसे पति ने तलाक दे दिया.
9. 26 अक्टूबर 2017: एक एनआरआई ने अपनी पत्नी को अखबार में विज्ञापन देकर तलाक दिया था. जब इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने शिकायत की तो पति ने बताया कि उसने ऐसा एक काजी के कहने पर किया था.
10. नवंबर 2017: बिजनौर में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने मायके जाकर ससुराल वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया था. महिला ने बताया कि पति उस पर एक लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था. जब उसने मना किया तो उसने तलाक दे दिया.