सूरत के पांडेसरा में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद
सूरत के औद्योगिक क्षेत्र पांडेसरा में स्थित मयूर सिल्क मिल में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग सुबह करीब 4 बजे लगी थी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई.
सूरत के औद्योगिक क्षेत्र पांडेसरा में स्थित मयूर सिल्क मिल में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग सुबह करीब 4 बजे लगी थी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिली है.
सूरत में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. सूरत में एक अवैध ढांचे में आग लगने के कारण 22 विद्यार्थियों की मौत हो जाने के बाद गुजरात सरकार ने राज्य में 9,000 से अधिक संपत्तियों के बिल्डरों से अग्नि सुरक्षा के उपकरण स्थापित करने को कहा था. इनमें से 1,100 संपत्तियां सूरत में हैं.
सूरत के सरथना इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत तक्षशिला की छत पर चौथी मंजिल के रूप में बने एक ढाचे में चल रहे एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 22 विद्यार्थियों की जान मई के अग्निकांड में चली गई थी. इन विद्यार्थियों की उम्र 14 से 17 साल थी.