सूरत के बाइकिंग क्वीन ग्रुप की तीन महिला राइडर्स भारत से लंदन तक की करेंगी यात्रा
गुजरात में सूरत के बाइकिंग क्वीन ग्रुप की तीन महिला राइडर्स भारत से लंदन तक की यात्रा पर निकलेंगी। इस दौरान वह 25 देशों व तीन महाद्वीप (एशिया, यूरोप, अफ्रीका) की यात्रा करेंगी। इस यात्रा को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पांच जून को वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे