सूरत: टेक्सटाइल मार्केट में आग लगने से मची अफरा-तफरी, धुंए से छाया अंधेरा

सूरत की सिल्क सिटी में आज (सोमवार) को टेक्सटाइल मार्किट में भीषण आग लग गई. हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. आग लगने की खबर सुनते ही मार्केट में अफरातफरी मच गई.
    शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आगआग की घटना में कोई हताहत नहीं

सूरत की सिल्क सिटी में आज (सोमवार) को टेक्सटाइल मार्किट में भीषण आग लग गई. हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. आग लगने की खबर सुनते ही मार्केट में अफरातफरी मच गई.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिसके बाद चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग को बुझाने का काम जारी है.

इसके अलावा सोमवार को महाराष्ट्र के अंधेरी में एक कमर्शियल बिल्डिंग में भी भीषण आग लग गई . जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, साथ ही आग लगने की वजह का भी पता नहीं चला है.
वहीं तमिलनाडु में भी मसाले की एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

 

Leave a Reply