सूरत में एक साथ सम्पन हुई 236 बेटियों की शादी
सूरत: गुजरात के सूरत में रविवार को एक व्यापारी ने समाज को एक शानदार संदेश दिया। महेश सवाणी नाम के एक कारोबारी ने अपने बेटे और भतीजे की शादी के साथ 236 अनाथ बेटियों का भी विवाह करवा दिया।महेश सवाणी ने ऐसा करके रईस लोगों को एक संदेश दिया कि एक बड़ी शादी के खर्च में कई बच्चियों की शादियां हो सकती है। सबसे पहले 22 दिसंबर को मेहंदी की रस्म हुई, 23 को रास-गरबा और रविवार को फेरे हुए।
इन 236 लड़कियों में 5 लड़कियां मुस्लिम समुदाय से थीं। एक लड़की किश्चियन तो बाकि हिंदू लड़कियों की शादी हुई। इन सभी के पिता का साया उनके सर से उठ चुका था। दरअसल साल 2008 में सवाणी परिवार के ईश्वरभाई सवाणी की दो बेटियां मितुला और अमृता की शादी से एक हफ्ता पहले ही ईश्वरभाई चल बसे थे जिसके बाद से महेश सवाणी ने समाज की अनाथ बेटियों के पिता की जिम्मदारी पूरी करने की ठानी और 1001 बेटियों की शादी करवाने का प्रण लिया और अब ये सभी बेटियां महेश सवाणी को पापा ही बुलाती हैं।
आपको बता दें कि, 2008 के बाद उन्होंने राज्य में सामूहिक विवाह का हिस्सा बनना शुरू कर दिया। ऐसे प्रोग्राम में जाकर वह बेटियों को एक पिता के रूप में गिफ्ट भी देते हैं, 2012 तक वह कन्यादान करते थे। 2013 से उन्होंने सामूहिक विवाह के प्रोग्राम करने शुरू कर दिए।