सेक्‍स वर्कर के रोल करेगी रिचा चड्ढा

मुंबई । अभिनेत्री रिचा चडढा अपनी अगली फिल्म में सेक्स वर्कर का रोल करने जा रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'सेक्‍शन 375' में अपनी ऐक्‍टिंग से रिचा चड्ढा ने दर्शकों को इम्‍प्रेस किया था। अब व‍ह अपने अगले प्रॉजेक्‍ट 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' को लेकर तैयार हैं। इस फिल्‍म के बारे में बात करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'अब मैं हर तरह के रोल्‍स कर रही हूं। इस तरह मैं अपने व्यक्तित्व के सभी पहलुओं का पता लगा रही हूं।' रिचा ने आगे कहा, 'मैं यह कॉमिडी पार्ट अनुभव सिन्‍हा की फिल्‍म के लिए कर रही हूं। मैं जो कैरक्‍टर प्‍ले कर रही हूं, उसका नाम सॉफ्टी है और वह बातचीत के दौरान तुतलाती है।' ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, 'मुझे खुशी है कि सेक्‍शन 375 के बाद अगली फिल्‍म में लोग मुझे अलग अवतार में देखेंगे। कॉमिडी मेरा फेवरिट जॉनर है और मैं इसे इंजॉय करती हूं। यही वजह है कि मैं कोशिश कर रही हूं कि और भी कॉमिडी फिल्‍में करूं।'यहां बता दे कि डायरेक्‍टर अनुभव सिन्‍हा की यह फिल्‍म एक ब्‍लैक कॉमिडी है जिसमें रिचा कमर्शल सेक्‍स वर्कर के रोल में नजर आएंगी।

Leave a Reply