सेवा के जज़्बे से जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप इन्दौर प्राइम की टीम ने ली शपथ
इन्दौर । जनहित,देश सेवा और समाज की बेहतरी के कार्य करने के संकल्प के साथ जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप इन्दौर प्राइम की टीम ने गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण की। दस्तूर गार्डन पर आयोजित शपथ समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके किया।इस अवसर पर नई टीम के अध्यक्ष पवन चौरड़िया, चेयरमैन राजेन्द्र गांधी, उपाध्यक्ष लोकेंद्र कोठारी और तेजसिंह मारू, सचिव सुरेन्द्र जैन एवं मनोहरलाल जैन, कोषाध्यक्ष बसंत बाफना, प्रचार सचिव मानसिंह मेहता ने शपथ ली। महिला प्रतिनिधियों और विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नरेंद्र प्रभा संचेती ने नए पदाधिकारियों से कहा कि मैत्री से संगठन और संगठन से सेवा के जज़्बे के साथ आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक नरेन्द्र संचेती,किरण सिरोलिया,बहादुर सिंह धाकड़ आदि उपस्थित थे।
