सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको के एक सैन्य हेलीकॉप्टर के क्यूरेतारो राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुता‎बिक रूस निर्मित एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर सेइरा गोर्डा नाम के चीड़ के वन में लगी आग को बुझाने के लिए पानी लेकर जा रहा था। यह स्थान जलपान डि ला सेइरा शहर के करीब है। मेक्सिको के राष्ट्रीय वन आयोग ने कहा ‎कि इस दुर्घटना में उसका एक कर्मचारी भी मारा गया जिससे दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। इसमें नौसेना के पांच कर्मी मारे गए हैं।

Leave a Reply