सोशल डिस्टेंस के साथ हुई शांति समिति की बैठक
अशोकनगर मुंगावली। कोरोनावायरस के चलते संपूर्ण भारतवर्ष में 24 मार्च से लॉक डाउन जारी है इसके चलते सभी देशवासियों से शासन प्रशासन की यह अपील है कि वह अपने अपने घरों में ही रहे इस दौरान सभी धर्म के अनुयायियों और सर्व धर्म के लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह अपने तीज त्यौहार अपने अपने घर पर ही शांतिपूर्ण तरीके से सादगी के साथ मनाएं किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ वाले आयोजन ना करें जिससे कि कोरोनावायरस जैसी महामारी को फैलने का मौका मिले।
इसी क्रम में आने वाले एक-दो दिन में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व रमजान शुरू होने वाले हैं जिस के संबंध में मुंगावली तहसील स्थित जैन धर्मशाला में सोशल डिस्टेंस के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी वरिष्ठ और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया खासतौर पर मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठ जनों को बुलाया गया बैठक में सभी लोगों की राय ली गई और प्रशासन की ओर से उन्हें यह हिदायत भी दी गई कि वह इस दौरान किसी भी प्रकार के ऐसे आयोजन नहीं करेंगे जिसमें भीड़-भाड़ हो और दो से ज्यादा लोग इकट्ठे हो सभी लोग अपने अपने घरों में तिलावत और नमाज अदा करेंगे मस्जिदों में वही दो लोग जाएंगे जिन्हें परमिशन दी गई है।
इस दौरान मुस्लिम समाज के सदर सहित वरिष्ठ नागरिक गणों ने प्रशासन को यह आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि आपको कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
शांति समिति की बैठक के दौरान नगर के वरिष्ठ अधिकारी तहसीलदार यूसी मेहरा एसडीओपी श्वेता गुप्ता थाना प्रभारी रोहित दुबे नगर के पत्रकार गण एवं नगर के सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे।
अलीम डायर
