स्किन हेयर रिमूवल करते समय भूल से भी ना करें यह गलतियां

आप चाहें हेयर रिमूवल घर पर करें या फिर पार्लर में करवाएं, लेकिन जरूरी है कि आप कुछ एहतियात बरतें। महिलाएं इस ओर ध्यान नहीं देती हैं और फिर बाद में कई दिनों तक उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। हो सकता है कि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हो।
गलत तरीके का इस्तेमाल करना
यह तो हम सभी को पता है कि आज के समय में हेयर रिमूवल के कई तरीके हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर तरीका आपकी स्किन के लिए सही हो। इसलिए किसी भी प्रॉडक्ट या तरीके का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी स्किन और उसके रिएक्शन पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपको स्किन में इरिटेशन होती है तो यह संकेत है कि आप हेयर रिमूवल के लिए गलत तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि गलत तरीका अपनाने से आपको एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी भी न्यू प्रॉडक्ट को पहले अपनी स्किन के छोटे से एरिया में अप्लाई करें और करीबन 5 मिनट तक इंतजार करें। अगर आपको कोई खुजली, रेडनेस या जलन नहीं होती है, तो आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।
हॉट शॉवर लेते हुए रेजर का इस्तेमाल करना
हो सकता है कि यह आपको सुनने में अजीब लगे, क्योंकि अक्सर यह कहा जाता है कि हॉट शॉवर से बाल नरम हो जाते हैं और फिर उन्हें रिमूव करना आसान हो जाता है। लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है। अगर आप बहुत देर तक हॉट शॉवर लेते हैं तो इससे स्किन में हल्की स्वेलिंग आ जाती है, जिससे बाल अधिक नोटिस नहीं होते हैं। ऐसे में इन्हें पूरी तरह से हटाना अधिक कठिन होता है। इसलिए हो सकता है कि आपको मनचाहा परिणाम न मिलें और शेविंग के बाद कुछ बाल बचे हों। कोशिश करें कि आप अपनी स्किन को बहुत देर तक पानी में ना रखें। साथ ही नहाने के बाद भी शेविंग की जा सकती है, लेकिन केवल तभी जब सूजन कम हो जाए।
बालों को गलत तरीके से हटाना
यह एक छोटा सा स्टेप है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, लेकिन इससे आपके हेयर रिमूवल सहित स्किन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। अगर आप खुद घर पर हेयर रिमूवल कर रही हैं तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि किस प्रॉडक्ट को कैसे लगाया जाए और बालों को कैसे हटाया जाए। मसलन, अगर आप वैक्सिंग का इस्तेमाल कर रही हैं तो बालों की ग्रोथ की तरफ से वैक्स लगाएं और विपरीत दिशा में इसे रिमूव करें। वहीं शुगरिंग पेस्ट को हेयर ग्रोथ के दूसरी साइड लगाएं और बालों के बढ़ने की दिशा में इसे रिमूव कर दें।
