स्कूल शिक्षा विभाग के आठ अधिकारियों का स्थानांतरण

स्कूल शिक्षा विभाग के चार संयुक्त संचालक व उप संचालकों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें (संयुक्त संचालक) जेडी रविंद्र कुमार सिंह को राज्य शिक्षा केंद्र से इंदौर, जेडी मनीष वर्मा को इंदौर से सागर, जेडी अरविंद कुमार सिंह को ग्वालियर से नर्मदापुरम संभाग, जेडी एसके त्रिपाठी को नर्मदापुरम से उज्जैन, उप संचालक आरके उपाध्याय को प्रभारी जेडी उज्जैन से ग्वालियर, उप संचालक राजेश तिवारी को प्रभारी जेडी जबलपुर, उप संचालक अनघा देव को प्राचार्य डाइट छिंदवाड़ा से प्रभारी जेडी जबलपुर व उप संचालक सच्चिदानंद पांडे को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पन्नाा से अनूपुर का डीईओ बनाया गया है।

Leave a Reply