स्मृति ईरानी बोलीं-मनोहर सरकार ने हरियाणा को भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से दिलाई मुक्ति

पांच साल पहले तक हरियाणा में महज भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन मनोहर सरकार आने के बाद बीजेपी ने प्रदेश को इससे मुक्त करवाया। यह बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टोहाना में कही। वह गुरुवार दोपहर को टोहाना में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता 21 अक्तूबर को कमल का बटन दबाने के बाद 24 अक्तूबर व 27 अक्तूबर को दो बार प्रदेश में दिवाली मनाएगी। स्मृति ईरानी ने कहा कि 21 अक्तूबर तक टोहाना का हर मतदाता सुभाष बराला बनकर वोट मांगे ताकि बराला एक लाख से अधिक वोट से जीतकर रिकॉर्ड दर्ज कर सकें। उन्होंने कहा कि टोहाना की जनता एक बार फिर सुभाष बराला को जिता दें, आगे का काम प्रदेश प्रभारी अनिल जैन कर देंगे।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की जनता संतुष्ट
स्मृति ईरानी ने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाने के लिए जब बात संसद में हो रही थी तो कांग्रेसियों ने जवाब दिया कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से कश्मीर से अनुच्छेद 370 जैसी मुश्किल निर्णय को सहजता से लिया और कश्मीर में सामान्य परिस्थितियां ये बताने के लिए काफी हैं कि कश्मीर की जनता भी इससे संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के नेता स्वयं कहते थे कि दिल्ली से निकला एक रुपया नीचे तक पहुंचते पहुंचते दस पैसे हो जाते हैं क्योंकि उस समय कांग्रेस के नेता गरीबों के 90 पैसे खा जाते थे लेकिन मनोहर सरकार ने 5 साल में 70 लाख नागरिकों का बैंक खाता खोल दिया है। ईरानी ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार की नाकामी के चलते महिलाओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था लेकिन मोदी सरकार ने पूरे देश में 11 करोड़ शौचालय बनाए हैं।

देश की सेवा में हर बार आगे रहता है हरियाणा का जवान
हरियाणा के सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस प्रदेश का जवान देश की सेवा में हर बार आगे रहता है। कांग्रेस सरकार के समक्ष देश का जवान 40 साल तक वन रैंक वन पेंशन के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन उनकी एक नहीं सुनी, मोदी सरकार ने पांच साल में इसे लागू कर दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि भाजपा पहली बार अपने दम पर सत्ता में आई और पांच साल में ऐसे कार्य कर दिए कि जनता स्वयं 75 पार का नारा दे रही है।

जैन ने कहा कि बराला ने भाजपा के संगठन को मजबूती देकर प्रदेश की दस की दस लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डलवाने का कार्य किया और प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोकसभा से भी बेहतर रिजल्ट आएगा। इस अवसर पर सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, रतिया के पूर्व विधायक रविंदर बलियाला, रतिया से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण नापा, जिलाध्यक्ष वेद फूला, प्रदेश भाजपा सचिव जवाहर सैनी, जिला परिषद चेयरमैन राजेश कस्वा अवसर पर उपस्थित थे।  

 

Leave a Reply