स्वच्छ भारत अभियान: ‘दीवार’ का पोस्टर देख हंसी नहीं रोक पाए PM
यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित और 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन व शशि कपूर के अभिनय से सजी 'कालजयी' हिन्दी फिल्म 'दीवार' के एक बेहद मशहूर संवाद को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ते हुए एक पोस्टर लगाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा था… लेकिन अब उस पोस्टर को पसंद करने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी शामिल हो गए हैं…
इस पोस्टर में वर्ष 1975 में बनी इस फिल्म का एक मशहूर दृश्य दिखाई दे रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन (विजय वर्मा) को अपराध की दुनिया से जुड़ाव के चलते उनकी मां निरूपा रॉय (सुमित्रा देवी) और उनका छोटा भाई शशि कपूर (रवि वर्मा) छोड़ देते हैं… जहां फिल्म में 'मां' अपने उस बेटे रवि वर्मा का साथ देती है, जो नेकी और सच्चाई के रास्ते पर चलता है, वहीं इस पोस्टर में 'मां' की शर्त कुछ और है…
पोस्टर के मुताबिक 'मां' का कहना है, "नहीं… जो पहले शौचालय बनवाएगा, मैं उसके साथ रहूंगी…"
एक यूज़र ने इस पोस्टर के ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उनसे इस पर ध्यान देने का आग्रह किया, और प्रधानमंत्री भी हंसी नहीं रोक पाए, और इस पर खुद टिप्पणी भी की…
तस्वीर के मुताबिक, यह पोस्टर नैनीताल में लगाया गया है, ताकि लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जा सके… निश्चित रूप से प्रधानमंत्री को यह पसंद आया होगा…
स्वच्छ भारत अभियान वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के गद्दी पर बैठने के बाद शुरू किया गया था, और इसका लक्ष्य वर्ष 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक खुले में शौच की समस्या को खत्म कर देना है…