स्वतंत्रता दिवस: पीएम ने कहा- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ देश की लड़ाई जारी रहेगी। मोदी ने कहा, “देश में लूटपाट का कोई स्थान नहीं रहेगा। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।उन्होंने कहा, अपनी आस्था के नाम पर हिंसा करने जैसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं।

उन्होंने लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए अपने भाषण में कहा, “आस्था के नाम पर हिंसा प्रसन्न होने की बात नहीं है। भारत में यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारत शांति, एकता और सौहार्द का देश है। जातिवाद और सांप्रदायिकता से हमें कुछ लाभ नहीं होगा।मोदी ने कहा, “जातिवाद और सांप्रदायिकता का जहर हमारे देश के लिए कभी फायदेमंद साबित नहीं हो सकता और इसका समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।

71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर, तीन तलाक और कश्मीर जैसे हर बड़े मुद्दे पर बोले। अपने 55 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने ये 17 बड़ी बातें कही

1- गोरखपुर

ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर मामले का जिक्र करते हुए दुख जाहिर किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों अस्पताल में मासूमों की मौत हो गई, इस संकट की कड़ी में सभी देशवासियों एक साथ हैं। ऐसे मामलों में संवेदनशील रहने की जरुरत है।

2- कृष्ण

इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि एकता में क्या शक्ति होती है। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण ने इसी के जरिए गोवर्धन पर्वत उठाया, भगवान श्री राम इसी सामूहिकता शक्ति से सेतु बनाकर लंका पहुंच गए और महात्मा गांधी ने इसी सामूहिक ताकत से देश को आजाद करवाया। पीएम ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों में ना कोई छोटा है और ना ही कोई बड़ा है।

3- प्राकृतिक आपदा

पीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभीकभी बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है। अच्छी वर्षा देश को फलनेफूलने में बहुत योगदान देती हैं। लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीजा है लेकिन कभी इन आपदाओं से संकट भी पैदा होता है।

4- तीन तलाक

पीएम ने कहा, तीन तलाक के कारण कुछ महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। तीन तलाक से पीड़ित बहनों ने देश में आंदोलन खड़ा किया। तीन तलाक के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली बहनों का मैं अभिनंदन करता हूं।

5- नोटबंदी

पीएम मोदी ने कहा, नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपए बैंकों में आएं। नोटबंदी के बाद कालेधन को मुख्यधारा में आना पड़ा। 3 साल में सवा लाख करोड़ से ज्यादा का कालाधन पकड़ा गया।

6- कश्मीर

लाल किले की प्राचीर से कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गाली से, गोली से बल्कि गले लगाने से कश्मीर में बदलाव होगा। बहुत से कश्मीरी नौजवान मुख्यधारा में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जम्मूकश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

7- कालाधन और बेनामी संपत्ति

हमने कालेधन का कारोबार करने वाली 3 लाख शेल कंपनियों में से पौने दो लाख कंपनियों को बंद कर दिया। एक ही पते पर 400 कंपनियां चल रही थी। नोटबंदी के कारण बैंकों के पास पैसा आया है, जिससे ब्याज दरें कम हो रही हैं। हमने कम समय में बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई की, अभी तक 800 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिससे लोगों को विश्वास मिला है।

8- न्यू इंडिया

मोदी बोले कि हम न्यू इंडिया बनाना चाहते हैं जो सुरक्षित हो, समृद्ध हो, शक्तिशाली हो। जहां सभी को समान अवसर मिलें, जहां आधुनिक विज्ञान का दबदबा हो। स्वतंत्रता संग्राम हमारी भावनाओं से जुड़ा है, आजादी के दौरान हर कोई देश की सेवा कर रहा था। परिवार में हर प्रकार के व्यजंन बनते हैं, जब वे व्यजंन भगवान के सामने जाते हैं तो प्रसाद बन जाते हैं। मोदी ने कहा कि हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता से ही 2022 में भारत का सपना न्यू इंडिया पूरा हो पाएगा।

9- जवानी की दहलीज पर 21वीं सदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को उस बात को लेकर आगे चलना चाहिए कि आने वाले 2018 की 1 जनवरी सामान्य नहीं होगी। 21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि वे 18 साल पूरा होने की दहलीज पर हैं, जो देश को आगे बढ़ाएंगे।

10- किसान

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार फसल का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है, हिंदुस्तान में कभी भी सरकार में दाल खरीदने की परंपरा नहीं थी। इस बार हमने सीधे किसानों से दाल खरीदी है। किसान को पानी पहुंचाने वाली 21 योजनाओं को पूरा किया जा चुका है।

11- सर्जिकल स्ट्राइक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजाद भारत में देश की सुरक्षा की चिंता होती है, हमारी सेनाएं और सभी सुरक्षा एंजेसियों ने हर मौके पर अपना कर्तब दिखाया, बलिदान करने में ये कभी पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब दुनिया ने हमारी ताकत को पहचाना।

PM मोदी ने किया था छोटा भाषण देने का वादा

 

पिछले महीने मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने देशवासियों की सलाह पर इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अपना संबोधन अधिक लंबा करते हुये इसे संक्षिप्त रखने की बात कही थी। रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा था कि उन्हें लोगों से मिल रहे पत्रों में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाने वाला उनका संबोधन ‘‘थोड़ा ज्यादा ही बड़ा’’ हो जाता है। इसके मद्देनजर उन्होंने इस साल छोटा भाषण देने का वादा किया था।

इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह 7.20 बजे लाल किला पहुंचे, जिसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले वह राजघाट गए थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सा में सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर निगरानी रखी जा रही है.

Leave a Reply