स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया 

इन्दौर । स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस आज युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर  प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ इन्दौर जिले में भी आज सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किया गया । इन्दौर में सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम एपीटीसी मैदान पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में इन्दौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सैकड़ों विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। 
सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया। जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम इन्दौर के एपीटीसी मैदान में आयोजित किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में इन्दौर जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुये। कार्यक्रम में वन्दे मातरम् तथा जन-गण-मन का सामूहिक गायन भी हुआ। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6टी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुये। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के रेडियो से सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी।
कार्यक्रम में बताया गया कि सूर्य नमस्कार भारतीय योग परम्परा का अभिन्न अंग है। यह विभिन्न आसन, मुद्रा और प्राणायम का वह समन्वय है जिससे शरीर के सभी अंगों-उपांगों का पूर्ण व्यायाम होता है। आधुनिक युग में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति निश्चित ही अधिक सजग हुए हैं तथा इस हेतु विभिन्न उपायों को अपना रहे हैं। इन सभी उपायों में “सूर्य नमस्कार’’ ऐसी गतिविधि है जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र मकवानी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply