स्वागत के लिए सज गई काशी, प्रचंड जीत के बाद पहली बार आज पहुंचेंगे PM मोदी
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 मई) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. यहां वह काशीवासियों को जीत के लिए 'धन्यवाद' कहेंगे. पीएम मोदी के साथ इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे. पीएम मोदी को वाराणसी की जनता ने एक बार फिर जीत का ताज पहनाया. पीएम मोदी को कुल 6,74,664 वोट मिले. वहीं शालिनी यादव को 1,95,159 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 1,52,548 मत प्राप्त हुए. पीएम मोदी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी रविवार को अपने गृह राज्य की पहली यात्रा पर गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गांधीनगर स्थित अपने घर गए. प्रधानमंत्री ने घर पहुंचकर अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मां ने सिर पर हाथ रखकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया.11 से 12 बजे के बीच काशी की जनता से करेंगे संवाद करेंगे पीएम मोदी. 12:15 बजे ट्रेड फैसिलिटी सेंटर से दिल्ली के लिए 12:15 बजे पर रवाना होंगे.
पीएम मोदी का रोड शो कचहरी, चौक, नदेशर, चौकाघाट लोहराबीर चौक, कबीर चौक और मैदागिन से काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाएगा.
10 बजे पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार सुबह 9:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे पीएम मोदी.
दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी वाराणसी के बड़ा लालपुर में पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे. हस्तकला संकुल में पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी और अमित शाह काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव के दर्शन भी करेंगे.
सड़क के दोनों तरफ काशी की जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद होगी. हालांकि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से रोड शो का नाम नहीं दिया है.
वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जाएंगे. उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा.