हत्यारे पति ने पुलिस स्टेशन के लॉकअप में किया आत्महत्या का प्रयास

उल्हासनगर। करीब १० दिन पूर्व अपनी पत्नी की हत्या करने वाले पति द्वारा पुलिस स्टेशन के लॉकअप में आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. लॉकअप में खुदखुशी करने के प्रयास से लॉकअप सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. बता दें कि उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक चार के मनेरा गॉव परिसर में रहने वाली कल्याण-डोंबिवली मनपा में शिवसेना की नगरसेविका विमल वसंत भोईर ने दस वर्ष पूर्व अपनी बेटी वैशाली की शादी हाजी मलंगगढ़ के मंगल वाड़ी गॉव में रहनेवाले पाटिल परिवार के राजेंद्र पाटिल के साथ कराई थी वहीं दोनो में शादी के बाद से ही आये दिन झगड़ा होता रहता था और इसी झगड़े के कारण 19 जुलाई शुक्रवार शाम को घर के बेडरूम में राजेंद्र का फिर से अपनी पत्नी वैशाली के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और राजेंद्र ने गुस्से में कोयते से पत्नी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. हिललाइन पुलिस ने हत्यारे राजेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जिसे न्यायालय ने सात दिनो तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था. एक पीसी पूरी होने के बाद दूसरी पीसी मिलने पर राजेन्द्र पाटिल ने हिललाइन पुलिस स्टेशन के लॉकअप के अंदर खुदखुशी का असफल प्रयास किया जिसे उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल ले जाया गया. राजेन्द्र की खुदकुशी के प्रयास से हिल लाईन पुलिस के लॉकअप की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. 

Leave a Reply