हनीप्रीत की आंख-मिचौली खत्म, हरियाणा पुलिस ने किया अरेस्ट
चंडीगढ़: पिछले काफी समय से पुलिस से आंख-मिचौली खेल रही हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें इससे पहले कहा जा रहा था कि वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकती है या फिर सरेंडर कर सकती है। सात राज्यों की पुलिस पिछले 38 दिनों से राम रहीम की हनीप्रीत को खोज रही थी लेकिन वह कहां छिपी बैठी थी किसी को नहीं पता लेकिन मंगलवार को उसने एक हिंदी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी।
उल्लेखनीय है हनीप्रीत ने बचने के लिए सबसे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में दांव खेला लेकिन कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी। दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत को सरेंडर करने की नसीहत दी थी। हनीप्रीत पर देशद्रोह और हिंसा भड़काने का आरोप है।