हनीमून के लिए मुंबई आई और फिर प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

पनवेल। मुंबई से सटे पनवेल पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में एक नवविवाहिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मृतक यूपी का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शिवली निवासी 27 वर्षीय हरिओम की शादी रूरा के महोई गांव की प्रीति से हुई थी. शादी के बाद नवविवाहिता प्रीति घुमाने के बहाने पति को मुंबई ले आई, उसके बाद अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पनवेल पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले की सूचना मृतक के घरवालों को दे दी है. पनवेल पुलिस के एसीपी रविन्द्र गीद्दे के अनुसार जब दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया तो उस वक़्त पड़ोसी महिला ने घटना को देखकर शोर मचाया तो भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी पाते ही पनवेल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गौरव ने हरिओम को मुंबई में कई दोस्त होने और अच्छा काम दिलाने का झांसा दिया था. पिछले सोमवार को तीनों नवी मुंबई के पलासपे गांव पहुंचे, जहां तीनों ने किराये पर कमरा लिया. उसी शाम प्रीति ने सोते समय हरिओम का मुंह तकिये से दबा दिया और उसके प्रेमी गौरव ने चाकू से हरिओम का गला रेत दिया. 

Leave a Reply