हम दुनिया की किसी भी सेना को हराने में सक्षम : जिनपिंग
चीन की सेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर चीन में पहली आर्मी डे परेड का आयोजन किया गया. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी फौज मानी जाती है. 1 अगस्त 2017 को इसकी स्थापना के 90 साल हो जाएंगे.
सैन्य शक्ति प्रदर्शन की इस परेड में 12000 सैनिकों, 36 फॉर्मेशन्स ने हिस्सा लिया. चीन की अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल DF-31AG भी पहली बार किसी परेड में नज़र आई. परेड का आयोजन उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया इलाके स्थित ज़ूरहि सैन्य बेस पर किया गया.
चीन के राष्ट्रपति और सेना को नियंत्रित करने वाले सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रमुख शी जिनपिंग ने सैनिक वर्दी में सलामी ली. इस मौके पर सैन्य दस्तों को संबोधित करते हुए जिनपिंग ने कहा, आज चीन को एक आधुनिक सेना की ज़रूरत पहले के मुकाबले कहीं ज़्यादा है. उन्होंने सेना से अपनी युद्धक क्षमता और बढ़ाने तथा राष्ट्रीय रक्षा व्यवस्था आधुनिक बनाने को कहा. जिनपिंग ने कहा, पीएलए चीनी सीमा में घुसने वाली किसी भी सेना को हराने और चीन की संप्रभुता, सुरक्षा व राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में सक्षम है.