हरियाणवी छोरी सपना मॉर्डन लुक में हुईं ट्रोल
हरियाणवी छोरी सपना चौधरी को स्टेज डांसर के तौर पर प्रसिद्धि मिली, लेकिन जैसे ही वो बिग बॉस सीजन 11 की प्रतिभागी बनीं तो दुनियाभर में उन्हें सुर्खियां मिलना शुरु हो गईं। अब सपना सोशल मीडिया पर हर समय चर्चा का विषय बनी रहती हैं। दरअसल फैंस को उनकी ब्यूटी भाती है तो कुछ फैंस उनके डांस के दीवाने हैं। अल्हड़ जवानी और सिंपल पहनावे के साथ तेज, फुर्तीला स्टेज तोड़ू डांस करने के कारण सपना के लाखों दीवाने हैं। वैसे आपको बतला दें कि बिग बॉस के घर में रहने के बाद सपना में जबरदस्त बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों के साथ सपना अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लाइक भी खूब किया जाता है। इसी तरह उनके डांस वीडियोज भी सोशल मीडिया पर धूम मचाए रहते हैं। ऐसे में सपना चौधरी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें हरियाणवी छोरी का मॉर्डन लुक देखने को मिल रहा है। खूबसूरत नजर आ रहीं इन तस्वीरों में सपना चौधरी आखिर फिर ट्रोल कैसे हो गईं। यह सवाल आपके दिमाग में आ सकता है, तो आपको बतला दें कि सोशल मीडिया पर सपना का मॉर्डन लुक वाली तस्वीरों को खूब पसंद तो किया गया, लेकिन उनकी शॉर्ट स्कर्ट ने उन्हें ट्रोल करवा दिया। वैसे यह भी कोई बात हुई कि सपना ने शॉर्ट स्कर्ट क्या पहन ली उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, जबकि उनकी खूबसूरती के दीवाने तो यही कह रहे हैं कि लाजवाब है। बहरहाल सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए बतौर कैप्शन लिखा है कि 'जब आपके आस-पास कोई नहीं होता और आप मुस्कुराते हो, तो तुम सच में ऐसा चाहते हो।'