हरियाणा: पांच हलकों के पांच बूथों पर पुनर्मतदान जारी, धांधली की शिकायत के बाद फिर वोटिंग
हरियाणा में पांच विधानसभा क्षेत्रों के पांच बूथों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। वोटिंग चल रही है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी। मतदाताओं की लंबी कतारें पोलिंग बूथों के बाहर लगी हैं।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की शिकायत पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला लिया। इन बूथों पर 21 अक्टूबर को हुए मतदान में धांधली की शिकायतें आई थीं। निर्वाचन विभाग ने शिकायतों को जांचा, जो सही पाई गईं। इसके बाद विभाग ने चुनाव आयोग को दोबारा मतदान के लिए आग्रह किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने अपनी मंजूरी भी दे दी।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जींद जिले में उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 71, जिला झज्जर में बेरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 161, जिला नारनौल में नारनौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 28, जिला रेवाड़ी में कोसली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 18, जिला फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-113 पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।
ईवीएम-वीवीपैट को लेकर कराई संतुष्टि
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को दिन भर शाहबाद का एक वीडियो वायरल रहा। जिसमें जन नायक जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थकों ने शाहबाद अस्टिेंट रिटर्निंग अधिकारी और अन्य स्टाफ पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को बदलने का आरोप लगाया है।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त ने मौके पर अन्य अधिकारियों को जाकर मामले को शांत करवाने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपयोग में नहीं लाई गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को एक अलग स्ट्रांग रूम में रखा जाता है। शाहबाद के एआरओ उन्हीं खराब ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को अलग स्ट्रांग रूम में रखने जा रहे थे।
रास्ते में जजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने एआरओ की अधिकारिक गाड़ी को रोका और मशीनों को बदलने का आरोप लगाने लगे। बाद में मामले को शांत करवाया गया और उन्हें आयोग के निर्देशों के बारे में विस्तार से समझाया। जजपा प्रत्याशी ने मान लिया है कि उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों को गलतफहमी हो गई थी, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को बदला नहीं गया है, सब कुछ सही है।
– नारनौल के अकबरपुर रामू में अभी तक गांव के लोगों ने मतदान शुरू नहीं किया है। गांव के लोग मशीन को तोड़ने वाले को रिहा करने की मांग कर रहे है।