हरियाणा विधानसभा चुनावः 90 सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल, आज जारी होगी सूची
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी ने फाइनल कर दी है। मंगलवार को सूची राष्ट्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखी जाएगी। पार्टी हाईकमान की मुहर लगने के बाद मंगलवार शाम को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की उम्मीद है। सोमवार को दिनभर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के साथ राज्य चुनाव समिति के सदस्य रणनीति बनाते रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तमाम नेताओं को हर हाल में भाजपा को शिकस्त देने के लिए प्रोत्साहित किया और भरोसा जताया कि हरियाणा में 24 अक्टूबर को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान सैलजा ने सत्ता में लौटने पर नशा और अवैध खनन माफिया को जेल में डालने की बात कही। सैलजा ने राज्य में अवैध खनन को लेकर सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने अवैध खनन के जरिए पूरे पांच साल प्रदेश के प्राकृतिक संसाधन की लूट की है। ऐसे नेताओं को जेल भेजने का काम किया जाएगा। रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस की नीति पूरी तरह स्पष्ट है। भाजपा की तरह थोथी घोषणाओं से युवाओं को खुश नहीं किया जाएगा। ऐसी ठोस नीति बनाई जाएगी, जिससे हर घर के युवा को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में युवाओं से लेकर किसान, व्यापारी व मजदूर सभी परेशान हैं।
हरियाणा बचाओ, कांग्रेस लाओ की सुनेगी गूंज
सैलजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव की रणनीति काफी हद तक बन चुकी है। हरियाणा बचाओ, कांग्रेस लाओ के नारे पर पार्टी चुनावी रण में उतरने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार घर- घर जाकर इस नारे को बुलंद करेंगे। जनता को सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा।