हरियाणा विस चुनावः एग्जिट पोल के आंकड़ों से पसोपेश में प्रत्याशी और दिग्गज नेता कहते हैं…

विधानसभा चुनाव में मतदान के अगले दिन प्रत्याशी और उनके समर्थक एक और एक्सरसाइज में जुटे दिखाई दिए। जिस तरह से एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं। उनसे अलग ये प्रत्याशी व उनके समर्थक बूथवार मतदान के आंकड़ों में अब अपनी जीत की तलाश में जुट गए हैं। बूथवार हुए मतदान का गणित समझने का प्रयास करते हुए प्रत्याशी अपनी जीत और हार का अंदाजा लगाते रहे।
इसके लिए उन्होंने इलाके में मतदाताओं को भी टटोला और उनके मूड से उनके मतदान का इशारा समझने की कोशिश भी की। उधर, नेताओं एग्जिट पोल के आंकड़ों पर भी दरकिनार कर मतदाताओं का फैसला ही सर्वोपरि व सटीक होने की बात कही। मतदान के अगले दिन यानी मंगलवार को सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी कार्यालयों में अपने बूथ एजेंटों, बूथ प्रभारियों, राजनीतिक सलाहकारों और सक्रिय समर्थकों की बैठक ली।

इस बैठक के दौरान बूथवाइज हुए मतदान और वहां आने वाले मतदाताओं के उत्साह व मूड की समीक्षा कर प्रत्याशियों व समर्थकों ने अपनी जीत और हार का अंदाजा लगाने का प्रयास किया। कौन से बूथ पर वोटिंग कम हुई, कहां ज्यादा हुई, इसके मायने हैं, इन सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उधर, विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल के अलग-अलग आंकड़े भी प्रत्याशियों, समर्थकों व राजनीतिक पंडितों के लिए पसोपेश का सबब बने रहे।
हमें अपनी मेहनत पर भरोसा: कुमारी सैलजा
एग्जिट पोल के इन आंकड़ों पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा का कहना है कि इस तरह के एग्जिट पोल कोई नई बात नहीं है। हमें अपनी मेहनत पर भरोसा है। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने जमीनी स्तर पर मेहनत की है और निसंदेह जनता का आशीर्वाद भी मिलेगा। इसलिए  एग्जिट पोल की बजाए हमें 24 अक्टूबर यानी मतगणना वाले दिन का इंतजार है।

उम्मीद है फिर मिलेगा जनसेवा का मौका: मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मैं प्रशासन की सराहना करता हूं। बुजुर्गों, युवा, महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस त्योहार में बढ़चढ़ कर भाग लिया है। पूरी उम्मीद है फिर से जनता की सेवा करने के लिए मतदाताओं का आशीर्वाद भाजपा को जरूर मिलेगा।

24 का इंतजार करें: दुष्यंत चौटाला
जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी तरह के एग्जिट पोल हमें विचलित नहीं कर सकते। दुष्यंत ने कार्यकर्ताओं से आह्वान  करते हुए कहा कि जजपा की सरकार बनने जा रही है, न तो हम किसी पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं, इसलिए अफवाहों से बचते हुए सभी 24 अक्टूबर का इंतजार करें।

 

Leave a Reply